अभिनेत्री सयानी गुप्ता का कहना है कि अभिनेता अक्षय कुमार की स्टंट की समझदारी, इस पर उनकी पकड़ आश्चर्यजनक है। हाल में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ के एक एक्शन दृश्य के बारे में बात करते हुए सयानी ने कहा, ‘एक बार मैं स्टंट मैन को स्टंट करते देख घबरा गई थी। लेकिन, फिर भी मैं अपना स्टंट खुद करना चाहती थी। मुझे ऊंचाई से डर लगता है और जब आपको 40 फीट ऊंची इमारत से छलांग लगानी हो तो फिर कुछ तो दिक्कत है ही।’ [# कोर्ट..केस..कचहरी..और फिल्म सुपरहिट! ] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
उन्होंने कहा, ‘अभ्यास करते समय गिरने के दौरान मैं चीख भी नहीं पाई। मैं बहुत डरी हुई थी। परवेज शेख (एक्शन निर्देशक) मुझे शांत करने की कोशिश कर रहे थे। वह कह रहे थे कि डरो मत। मैं कहना चाह रही थी कि मैं डरना नहीं चाह रही हूं लेकिन सच में क्या मेरे पास कोई और विकल्प है।’ इसी मुकाम पर अक्षय कुमार ने स्टंट करने में उनकी मदद की।
सोनाली बेंद्रे की सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' का ट्रेलर हुआ रिलीज
उदित नारायण ने अनुराधा पौडवाल का पहली बार गाते हुए अनुभव साझा किया
राजामौली ने जारी की 'ब्रह्मास्त्र' के पहले गाने की झलक
Daily Horoscope