मुंबई । बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय और त्रिधा चौधरी का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'धोखेबाज' हाल ही रिलीज हुआ। इस गाने को कोरियोग्राफ सौरभ प्रजापति ने किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाने से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए सौरभ प्रजापति कहते है, 'धोखेबाज' की खास बात यह है कि इस गाने के लिरिक्स जानी ने लिखे है और कंपोज भी उन्होंने ही किया है। वह मेरे फेवरेट हैं और मैं अफसाना खान के बारे में क्या कहूं, उनकी आवाज अद्भुत है।
सौरभ कहते हैं, गाने को चेहरे के भावों और डांस की कलाओं से चित्रित किया जाना था। गाने में मैंने कथक, लावणी, मुजरा जैसे डांस स्टेप्स का इस्तेमाल किया है।
गाने के टाइटल को लेकर सौरभ ने कहा, धोखेबाज अपने आप में एक पावरफुल टाइटल। यही कारण है कि दर्शक इस गाने की ओर आर्कषित होंगे। गाने में विवेक ओबेरॉय और त्रिधा चौधरी दोनों ही शानदार कलाकार है और मिलनसार भी है। मेरी उनसे खास दोस्ती हो गई है। उन्होंने मेरी कोरियोग्राफी की सराहना भी की। मुझे उन दोनों के साथ काम करके अच्छा लगा।
--आईएएनएस
दिवंगत पीएम 'अटल बिहारी वाजपेयी' की बायोपिक पर शुरु हुआ काम
रश्मिका मंदाना ने शाकाहारी स्किनकेयर ब्रांड प्लम में किया निवेश
टाइगर श्रॉफ ने फैशन और खेल पर की बात
Daily Horoscope