हैदराबाद । महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ कर रहे हैं। फिल्ममेकर्स जल्द ही प्रमोशन्स शुरू करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले बुधवार को, मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टाइटल सॉन्ग 'सरकारू वारी पाटा' की रिलीज की घोषणा की।
महेश की फिल्म का टाइटल ट्रैक 23 अप्रैल को रिलीज होगा। संगीत निर्देशक एस थमन ने फैंस के लिए टाइटल ट्रैक का टीजर जारी किया था। टीजर देखने के बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट तेज हो गई।
सुपरस्टार फैंस का कहना है कि गाने का टाइटल 'मा मा महेशु' होगा। फिल्म में कीर्ति सुरेश मुख्य किरदार में है। वहीं फिल्म के निर्देशक परशुराम पेटला हैं। यह फिल्म मैथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी है।
12 मई को रिलीज होने वाली यह फिल्म हर वर्ग से दर्शकों को पसंद आएगी।
--आईएएनएस
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
3 इडियट को देख उठी इसके सीक्वल की माँग, शरमन जोशी कर रहे वापसी
सिद्धार्थ के लिए लकी होंगी कियारा, 2 साल में होंगे बच्चे
Daily Horoscope