चेन्नई। उद्योग जगत के सूत्रों की माने तो निर्देशक पीएस मिथ्रान की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'सरदार' की टीम, जिसमें अभिनेता कार्थी मुख्य भूमिका में हैं, ने आजरबैजान और जॉर्जिया पर चार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कार्यक्रम जो हाल ही में संपन्न हुआ। जानकार सूत्रों का कहना है कि, फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से की शूटिंग के लिए टीम आजरबैजान गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने खलनायक की भूमिका निभाई है और माना जाता है कि फिल्म को आजरबैजान की संसद के अंदर शूट किया गया था, जिसे पहले कोई भी फिल्म क्रू करने में कामयाब नहीं हुआ था।
अजरबैजान में कार्यक्रम के बाद, टीम शूटिंग के लिए जॉर्जिया चली गई।
इन दोनों जगहों पर शूटिंग करने में प्रोडक्शन हाउस को चार करोड़ रुपये का खर्च आया है। अब टीम चेन्नई वापस आ गई है, जहां शूटिंग जोरों पर है।
प्रिंस पिक्च र्स के बैनर तले इस फिल्म को एस लक्ष्मण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि बजट के लिहाज से 'सरदार' अभिनेता कार्थी की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी।
इस फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना और राजिशा विजयन मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें अभिनेत्री लैला भी वापसी करेंगी।
'सरदार' में जी वी प्रकाश कुमार का संगीत और जॉर्ज सी विलियम्स का सिनेमेटोग्राफी है।
--आईएएनएस
जर्सी के बाद साउथ की इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे शाहिद कपूर
प्रदर्शन से पूर्व लालसिंह ने कमाए 550 करोड़, केआरके ने बताया फेक
मोहनलाल ने मेड इन इंडिया विमानवाहक पोत विक्रांत को बताया 'इंजीनियरिंग चमत्कार'
Daily Horoscope