मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान पर्दे पर फिल्मकार आनंद एल. राय की आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' में साथ नजर आएंगे। सारा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अक्षय और धनुष के साथ कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें से एक तस्वीर में दोनों अभिनेता अभिनेत्री के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में अक्षय और सारा धनुष के गाल खींचते दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "मुझे अपने भाग्य पर भरोसा नहीं हो रहा है..मेरी अगली फिल्म 'अतरंगी रे'.. आनंद एल. राय सर के साथ काम करने को लेकर धन्य महसूस कर रही हूं। और अक्षय कुमार सर और प्रतिभाशाली विनम्र धनुष को अपने साथ पाकर शुक्रगुजार हूं। शुरुआत करने का इंतजार नहीं हो रहा है, और एक बार फिर से वैलेंटाइन डे यानी फरवरी 2021 पर आने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। "
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope