सारा अली खान इन दिनों अपनी
अगली फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मुम्बई में फिल्म के प्रमोशन
प्रोग्राम में शामिल होने के बाद घर लौटने के लिए सारा अली खान को ऑटो की सवारी लेनी
पड़ी, क्योंकि उनकी गाड़ी नहीं आई थी। सारा अली खान का ऑटो की सवारी का वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि ट्रोर्ल्स ने उनके इस कदम को सस्ता पब्लिसिटी स्टंट बताया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सैफ अली खान की
बेटी
सारा अली खान इन दिनों
अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर काफी
चर्चा में बनी हुई
हैं। इस फिल्म में
सारा अली खान विक्की
कौशल के साथ नजर
आएंगी। इसी बीच सारा
अली खआन का एक
वीडियो सोशल मीडिया पर
जमकर वायरल हो रहा है।
इसी वीडियो में सारा अली
खान ऑटो की सवारी
करती हुई नजर आ
रही हैं। जब पैप्स
ने इसको लेकर सारा
अली खान से सवाल
किया, तब एक्ट्रेस ने
कहा 'गाड़ी नहीं आई'।
सारा ने कहा कि वो
पहले भी कई बार
ऑटो का सफर कर
चुकी है। इस दौरान
सारा अली खान पैप्स
से फिल्म को लेकर भी
सवाल करती नजर आईं।
सारा अली खान का
ये वीडियो आते ही सोशल
मीडिया पर छा गया।
हर तरह एक्ट्रेस का
सादगी की तारीफ होने
लगी। इस वीडियो पर
सारा अली खान के
फैंस दिल वाले इमोजी
बनाते हुए नजर आए।
आपको बताते चले कि सारा
अली खान ऑटो से
अपने घर पहुंची थीं।
अहमदाबाद पहुंचे राजकुमार और तृप्ति, उठाया गुजराती थाली का लुत्फ
मनीषा कोइराला ने शांति और सुकून के लिए नई जगह तलाशी, यहां पढ़ें
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीकेंड प्लान
Daily Horoscope