नई दिल्ली। ‘बधाई हो’ (Badhaai Ho) अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) मुंबई के मानसून से बचकर कतर में धूप का आनंद ले रही हैं। सान्या ने कहा, ‘‘काम से कुछ वक्त की छुट्टियां लेकर और मानसून से बचकर सुनहरे धूप और ताड़ के पेड़ों का अनुभव लेने के लिए मैं वाकई में काफी उत्साहित हूं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सान्या कतर के प्रमुख जगहों में घूम रही हैं, तस्वीरें ले रही हैं और यहां के जायकों का लुफ्त उठा रही हैं।
फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यू करने के बाद सान्या ‘पटाखा’ और ‘फोटोग्राफ’ में नजर आईं।
(आईएएनएस)
घर आने जैसा लगा बॉलीवुड : पाकिस्तानी गायिका ज़ेब बंगश
यूट्यूब पर नम्बर वन पर ट्रेंड कर रहा है एनिमल का टीजर, खतरनाक लुक में नजर आ रहे रणबीर कपूर
मुंबई डायरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर जारी, मोहित रैना का है प्रमुख किरदार, पॉवर ड्रामा का संकेत
Daily Horoscope