मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने एक वीडियो में अपने अंदर की माधुरी दीक्षित को बाहर निकाला है। सान्या द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में उन्हें माधुरी के एक लोकप्रिय गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम के इस वीडियो में सान्या साल 1990 में आई फिल्म 'सैलाब' में माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गीत 'हमको आजकल है इंतजार' पर हूबहू उनके ही जैसी नाचती नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सान्या ने इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए एक पीले रंग का चोली-ब्लाउज ब्लू जीन्स के साथ पहना है।
वीडियो के कैप्शन में सान्या ने कहा, "हमको आजकल है इंतजार..डांस करने का क्योंकि पिछले कुछ समय से मैंने डांस नहीं किया है और मैं इसे मिस कर रही थी।"
इस वीडियो को अब तक 3,94,759 व्यूज मिले हैं। (आईएएनएस)
संजय दत्त के फिटनेस ट्रेनर सुनील शर्मा 'दिल लेजा सोनियो' से करेंगे एक्टिंग डेब्यू
कमल हासन अभिनीत 'विक्रम' ने सिनेमाघरों में पूरे किए 75 दिन
करण जौहर अयान मुखर्जी से अपने जुड़वां बच्चों रूही, यशो जितना प्यार करते हैं
Daily Horoscope