संजीदा शेख हाल ही
में संजय लीला भंसाली
की वेब सीरीज हीरामंडी:
द डायमंड बाजार में नजर आईं
थीं। सीरीज में उनकी एक्टिंग
के लिए उन्हें बेहद
पसंद किया जा रहा
है। अब एक्ट्रेस ने
हीरामंडी के शूट से
जुड़ा एक किस्सा सुनाया
है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने
पीरियड्स के पहले दिन
मुजरा का शूट किया
था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Hauterrfly के साथ खास बातचीत
में हीरामंडी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने इस
बात पर जोर दिया
कि महिलाओं के लिए अपने
पीरियड्स पर खुलकर बात
करना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा,
"मैं अपने पीरियड्स को
सेट्स पर बहुत वोकल
रही हूं।" मैं उनमें से
हूं जो डायरेक्टर के
पास जाकर कह सकती
है कि मैं अपने
पीरियड्स पर हूं।
उन्होंने बताया, "मैनें हीरामंडी के लिए अपना
मुजरा (नजरिया की मारी) पीरियड्स
के पहले दिन शूट
किया था। मेरे लिए,
पीरियड्स का दूसरा दिन
बहुत अनकंफर्टेबल हो जाता है।
यह कठिन हो जाता
है। मैं जो कुछ
भी कर रही थी
उसमें इतनी मगन थी
कि मैं सारा दर्द
भूल जाती थी। लेकिन
उस दिन वो मेरा
पैकअप जल्द करवा देते
थे क्योंकि मैं उन्हें बता
देती थी कि मुझे
थोड़ा सा डिस्कंफर्ट हो
रहा है, और अगर
मैं थोड़ा सा रेस्ट कर
लूंगी तो अगले दिन
मुझे बेहतर लगेगा।"
उन्होंने कहा कि ऐसा
होता है। आपको खुद
को एक्सप्रेस करना चाहिए। अगर
आप उन्हें बताएंगे ही नहीं तो
उन्हें लगेगा कि आप बहुत
चिड़चिड़ी हैं। इससे अच्छा
है कि आप उन्हें
पहले ही बता दें
कि आप चिड़चिड़ी क्यों
हो रही हैं। उन्होंने कहा
कि जो महिलाएं पीरियड्स
के बारे में बात
करने में कंफर्टेबल नहीं
हैं, उन्हें हो जाना चाहिए।
बता दें, संजय लीला
भंसाली की हीरामंडी में
सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा जैसी
शानदार एक्ट्रेस ने काम किया
है।
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
गेम चेंजर की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब 2025 में होगा प्रदर्शन
करीना के शो व्हाट वूमेन वांट में आईं आलिया, मेरा गायिका बनने का कोई इरादा नहीं
Daily Horoscope