• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मास्टर ब्लास्टर में एक साथ नजर आएंगे संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला

Sanjay Dutt-Tiger Shroff will be seen together in Master Blaster, producer Firoz Nadiadwala - Bollywood News in Hindi

हाल ही में हेरा फेरी-3 और वेलकम-3 शुरू करने वाले निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अब एक और फिल्म की घोषणा करते फिल्म उद्योग को संकेत दे दिया है कि वे गुजरे जमाने के निर्माताओं में शामिल नहीं हुए हैं। उनकी इन सभी फिल्मों में हिन्दी फिल्म उद्योग के नामी सितारों की भीड़ देखने को मिलेगी।

'हेरा फेरी' और 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की सुपरहिट फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। फिरोज नाडियाडवाला की अगली फिल्म एक्शन-कॉमेडी होगी। 'मास्टर ब्लास्टर' (Master Blaster) के टाइटल से बनने वाली इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नजर आएंगे। संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के एक साथ फिल्म करने से उनके फैंस काफी उत्साहित हैं और इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार करने लगे हैं।

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म को लेकर अपेडट दिया है। ट्वीट में बताया गया है कि संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को साथ में लेकर फिरोज नाडियाडवाला फिल्म 'मास्टर ब्लास्टर' बनाने वाले हैं। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी। संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मास्टर ब्लास्टर' को हांगकांग, मकाऊ और मेनलैंड चीन में लॉस एंजिल्स और चीन के एक्शन और टेक्निकल क्रू के साथ बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। फिल्म 'मास्टर ब्लास्टर' के लिए संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को मार्शल आर्ट सहित कई कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होगा। फिलहाल, फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस की जानकारी सामने नहीं आई है। इसका जल्द ही अनाउंसमेंट किया जाएगा।

'मास्टर ब्लास्टर' में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ पहली बार साथ में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों स्टार ने साथ में कोई फिल्म नहीं की है। गौरतलब है कि संजय दत्त ने टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ के साथ 'खलनायक' और 'कारतूस' जैसी फिल्मों में काम किया है। संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की इन फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sanjay Dutt-Tiger Shroff will be seen together in Master Blaster, producer Firoz Nadiadwala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sanjay dutt-tiger shroff will be seen together in master blaster, producer firoz nadiadwala, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved