मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी मां और दिग्गज अभिनेत्री नरगिस को उनकी 41वीं पुण्यतिथि पर याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेता ने अपनी मां दिवंगत नरगिस दत्त की पुण्यतिथि पर उनके बारे में एक इमोशनल संदेश लिखा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा, "एक भी पल ऐसा नहीं जाता, जब मैं आपको याद नहीं करता। मां, आप मेरे जीवन का आधार और मेरी आत्मा की शक्ति थी।"
"काश मेरी पत्नी और बच्चे आपसे मिले होते ताकि आप उन्हें अपना सारा प्यारा और आशीर्वाद दे सकतीं। मुझे आज और हर दिन आपकी याद आती है!"
संजय की हाल ही में रिलीज हुई 'केजीएफ: चैप्टर 2' विश्व स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ रही है और 'अधीरा' के उनके किरदार को भी दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है।
संजय दत्त के पास 'शमशेरा', 'घुड़चड़ी' और 'पृथ्वीराज' जैसी कुछ रोमांचक परियोजनाएं आ रही हैं।
--आईएएनएस
राज कपूर - भारतीय सिनेमा के महानतम शोमैन
जेल से घर पहुंचे अल्लू अर्जुन को पत्नी और बच्चों ने लगाया गले, कैमरे में कैद हुआ भावुक पल
‘राज साहब’ की जयंती पर धर्मेंद्र हुए भावुक, बोले- ‘आप हमेशा याद रखे जाएंगे’
Daily Horoscope