मुंबई। 90 के दशक में अपनी केमिस्ट्री से बड़े पर्दे पर राज करने वाले संजय दत्त और रवीना टंडन, बिनॉय गांधी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा 'घुड़चड़ी' के लिए फिर से साथ आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग हाल ही में जयपुर में शुरु हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर वीडियो के साथ मुहूर्त पूजा की झलकियां साझा की। फिल्म में खुशाली कुमार और पार्थ समथान भी हैं। दीपक कपूर भारद्वाज और बिनॉय गांधी द्वारा लिखित पटकथा वाली फिल्म को मस्ती, रोमांस और ड्रामा से भरपूर बताया जा रहा है।
संजय ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पर क्लैपरबोर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी। एक ज्योतिषी को टैग करते हुए, उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "धन्यवाद बालू, इस नई शुरूआत में अपनी ऊर्जा लाने के लिए।"
'घुड़चड़ी' गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है और टी-सीरीज और कीप ड्रीमिंग पिक्च र्स के बीच एक सह-उत्पादन है। यह भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि दत्ता और बिनॉय गांधी द्वारा निर्मित है।
'घुड़चड़ी' के अलावा संजय और रवीना 'केजीएफ चैप्टर 2' में भी साथ नजर आएंगे।
(आईएएनएस)
अनुपमा : बाल श्रम पर सशक्त सामाजिक संदेश और आत्मनिरीक्षण का आह्वान
'बागी 4' में सोनम बाजवा की एंट्री, टाइगर श्रॉफ के साथ आएंगी नजर
मौनी रॉय ने जताई डांस आधारित फिल्म में काम करने की इच्छा
Daily Horoscope