मुंबई। संजय दत्त को अपनी पत्नी मान्यता और अपने जुड़वा बच्चों शहरान और इकरा से आखिरी बार मिले दो महीने बीत चुके हैं। कोविड-19 के चलते देश भर में लॉकडाउन के लागू किए जाने से पहले ही मान्यता अपने बच्चों के साथ दुबई चली गई थीं और तब से वह वहीं हैं। मंगलवार को संजय ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके कैप्शन में वह लिखते हैं, "मुझे इनकी बहुत याद आ रही है। इस वक्त जो भी अपने परिवार के साथ हैं, वे इस पल का आनंद लें।"
मान्यता ने इस पर कई सारे रेड हार्ट ईमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अभिनय की बात करें, तो संजय दत्त आने वाले समय में 'केजीएफ : चैप्टर 1' के सीक्वेल में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री रवीना टंडन भी हैं। (आईएएनएस)
डिलिवरी के बाद करीना ने शेयर की पहली तस्वीर
विश्वास नहीं होता मैं जीन से एक दशक पहले मिली थी : प्रीति
'डस्ट' वैश्विक अपील के साथ एक देसी फिल्म है : विनय पाठक
Daily Horoscope