संजय दत्त बॉलीवुड में ही नहीं, अब साउथ फिल्मों में भी अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ाने में जुटे हैं। पिछले कुछ सालों में वह लियो से लेकर केजीएफ चैप्टर 2 जैसी कई ब्लॉकबस्टर दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आए। संजय दत्त अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता के अफेयर्स हों या फिर तीन-तीन शादियां, उनकी लव लाइफ से जुड़ी बातें किसी से नहीं छिपी हैं। संजय दत्त और मान्यता दत्त इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। इस बीच अभिनेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन शादी कर चुके संजय दत्त ने चौथी बार फेरे लेते नजर आ रहे हैं।
वीडियो
में संजय दत्त के
साथ उनकी लेडी लव
मान्यता दत्त नजर आ
रही हैं, जिसमें दोनों
को दूसरी बार साथ में
सात फेरे लेते देखा
जा सकता है। सोशल
मीडिया पर संजय दत्त
और मान्यता दत्त का जो
वीडियो सामने आया है, उसमें
बॉलीवुड कपल को अपने
घर की बालकनी में
रखे हवन कुंड के
इर्द-गिर्द फेरे लेते देखा
जा सकता है। वीडियो
में संजय दत्त ने
जहां भगवा रंग का
कुर्ता-धोती और दुपट्टा
पहना है, वहीं मान्यता
सफेद रंग के सूट
में हैं।
दरअसल,
संजय दत्त के घर
में पिछले कुछ समय से
रेनोवेशन का काम चल
रहा था, जो हाल
ही में पूरा हुआ।
घर का काम पूरा
होने पर और नवरात्रि
का शुभ पर्व होने
पर संजय दत्त ने
अपने घर में पूजा
का आयोजिन किया था। इसी
पूजा के दारौन संजय
दत्त और मान्यता दत्त
ने सात फेरे लिए।
दोनों का अग्नि कुंड
के पास फेरे लेना
इसी पूजा का हिस्सा
था।
संजय
दत्त की प्रोफेशनल लाइफ
के साथ-साथ पर्सनल
लाइफ भी काफी चर्चा
में रही है। अपने
चार दशक के करियर
में संजय दत्त ने
135 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
है। 65 साल के संजय
दत्त ने तीन-तीन
शादियां की हैं। उन्होंने
1987 में ऋचा शर्मा से
पहली शादी की थी।
लेकिन, 1996 में ब्रेन ट्यूमर
के चलते ऋचा की
मौत हो गई। इसके
बाद एक्टर रिया पिल्लई से
शादी की, लेकिन ये
शादी लंबे समय तक
नहीं टिक पाई। इसके
बाद संजय दत्त ने
मान्यता से तीसरी शादी
की। इस शादी से
दोनों के 2 बच्चे हैं।
काली साड़ी में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने शेयर की 'सुंदर' तस्वीरें
निमरत कौर ‘स्काई फोर्स’ की कास्ट में शामिल हुईं
विक्रांत मैसी ने जयपुर में किया द साबरमती रिपोर्ट का प्रमोशन, उठाया राजस्थानी थाली का लुफ्त
Daily Horoscope