मुंबई । बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने 'केजीएफ: चैप्टर 2' के निर्देशक प्रशांत नील की जमकर तारीफ की है। संजय ने कहा कि प्रशांत फिल्म की प्रतिभा के पीछे के मास्टरमाइंड है। वह जहाज के कप्तान हैं जिन्होंने हमें इतनी खूबसूरती से फिनिश लाइन तक पहुंचाया। वह 'केजीएफ चैप्टर 2' के ध्वजवाहक हैं।
"उन्होंने हर फ्रेम को भव्य बनाया है। व्यक्तिगत रूप से, वह मेरी बेहद देखभाल करते रहे हैं। मैंने अपने जीवन में एक कठिन समय में फिल्म की शूटिंग की और प्रशांत हमेशा ताकत के स्तंभ रहे। वह हर दिन प्रेरणादायक थे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रशांत पर्दे पर विजन की अपारदर्शिता लाते हैं।
--आईएएनएस
बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म अखंडा 2: थांडवम 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
प्रतीक चौधरी ने तोसे नैना मिलाइके की यात्रा को बताया अद्भुत
लक्ष्मी आर अय्यर की लघु फिल्म 2050 में होगा जैमी लीवर का किरदार कुछ अलग
Daily Horoscope