मुंबई । शुक्रवार को नरगिस दत्त की 43वीं बरसी पर एक्टर संजय दत्त अपनी मां को याद कर भावुक हो उठे और कहा कि वह अभी भी उनके दिल और यादों के बेहद करीब हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संजय दत्त ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर मां नरगिस संग अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।
एक्टर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मिस यू मां! भले ही आप यहां नहीं हैं, आपकी मौजूदगी हर पल महसूस होती है। आप हमारे दिल और यादों में बसी हैं मां। लव यू।"
संजय को हिंदी सिनेमा में 'रॉकी' से डेब्यू करने में अभी तीन दिन ही हुए थे कि 1981 में कैंसर के चलते नरगिस का निधन हो गया था। नरगिस जब कैंसर से जूझ रही थी, तभी उनके बेटे संजय की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज के 3 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई। करीब एक साल बाद, संजय के पिता सुनील दत्त ने उनकी याद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन की स्थापना की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, संजय जल्द ही प्रेम द्वारा निर्देशित 'केडी- द डेविल' में दिखाई देंगे। उनके पास 'वेलकम टू द जंगल' भी है, जो कथित तौर पर क्रिसमस 2024 में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म अखंडा 2: थांडवम 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
प्रतीक चौधरी ने तोसे नैना मिलाइके की यात्रा को बताया अद्भुत
लक्ष्मी आर अय्यर की लघु फिल्म 2050 में होगा जैमी लीवर का किरदार कुछ अलग
Daily Horoscope