मुंबई। मशूहर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता माना शेट्टी के ‘सेव द चिल्ड्रन’ मुहिम के लिए हाथ मिलाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
माना शेट्टी अभिनेत्री अथिया शेट्टी की मां हैं।
उन्होंने बच्चों के साथ एक विशेष विज्ञापन की शूटिंग की है और धन जुटाने के लिए जीवनशैली प्रदर्शनियों का आयोजन करेंगी।
माना की आराइश ‘सेव द चिल्ड्रन इंडिया’ की धन जुटाने वाली शाखा रही है और द लेबल बाजार के साथ सहयोग से वे अलग-अलग दर्शकों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं।
अथिया ने एक बयान में कहा, ‘‘आय का उपयोग बस्तियों में रहने वाली किशोरियों और युवा महिलाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण और गरीब परिवारों से आने वाले विशेष बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम आराइश एक्स द लेबल बाजार के मंच का इस्तेमाल सोशल मीडिया अभियान और रचनात्मकता के माध्यम से करते हैं।’’
अथिया ने कहा कि सानिया इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
(आईएएनएस)
संगीत के लिए भाईचारे की कोई जगह नहीं : अमाल मलिक
मुझे लेकर राय बनाएं लेकिन मेरे बच्चों को लेकर नहीं : अजय
पर्दे पर साथ दिखेंगे रणवीर V/S रणबीर! लेकिन क्या हो पाएगा ऐसा...
Daily Horoscope