मुंबई । अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु, जिन्होंने अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की 'ऊ अंतावा' में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया था, फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'सिटाडेल' की तैयारी में व्यस्त हैं। अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि "सामंथा यूएस में सिटाडेल के लिए अपने चरित्र में आने पर काम कर रही है। वह सीरीज में अपने चरित्र की भौतिकता में आने के लिए वहां एक बहुत ही सख्त फिटनेस और जीवनशैली शासन का पालन कर रही है।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तैयारियों के एक हिस्से के रूप में, अभिनेत्री फिल्म निर्माण और चरित्र निर्माण और एक्शन के विभिन्न विशेषज्ञों के साथ भी बातचीत कर रही है।
इसके अलावा, इसी नाम की अम्ब्रेला सीरीज के भारतीय डायवर्जेंट 'सिटाडेल' में वरुण धवन भी नजर आएंगे।
सामंथा के हिट ओटीटी शो, 'द फैमिली मैन 2' के बाद 'सिटाडेल' दूसरी जासूसी एक्शन ड्रामा है।
अभिनेत्री के पास पाइपलाइन में 'शाकुंतलम', 'खुशी' और यशोदा जैसी परियोजनाएं भी हैं।
--आईएएनएस
'द भूतनी' का नया गाना 'तारारारा' रिलीज, पलक और सनी के डांस मूव्स मजेदार
मोनालिसा ने पेरेंट्स को गिफ्ट की 11 लाख की कार, कहा- 'उनकी एक और इच्छा पूरी हुई'
दीप्ति नवल ने दिखाई कश्मीर की पहली यात्रा की झलक, बोलीं- ‘आतंकी हमले से दुखी हूं’
Daily Horoscope