मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग पूरी कर ली है। फैंस को फिल्म की रिलिजिंग के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म से अपना एक लुक शेयर करते हुए सलमान खान ने सोशल मीडिया हैंडल पर शूटिंग के खत्म होने की घोषणा की।
घोषणा करते ही सोशल मीडिया दर्शकों और प्रशंसकों के मैसेज से भर गया कि फिल्म की रिलीजिंग को लेकर वे काफी उत्सुकता है और अपने पसंदीदा मेगास्टार को बड़े पर्दे पर देखने की उनकी बेहद इच्छा है।
नए लुक की बात करें तो पिक्चर में खान डैशिंग और कूल लग रहे हैं।
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं।
सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन, सलमा खान द्वारा निर्मित 'किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का तड़का है।
'किसी का भाई किसी की जान' ईद 2023 के मौके पर रिलीज होगी(आईएएनएस)
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद इलियाना ने शेयर की बॉयफ्रेंड की पहली झलक
बेटी सोनाक्षी के जन्मदिन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा इमोशनल नोट
तमन्ना स्टारर 'जी करदा' 15 जून को ओटीटी पर होगी रिलीज
Daily Horoscope