मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हालिया घोषित फिल्म 'राधे' में एकबार फिर से एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 'वांटेड' के बाद सलमान इस नई फिल्म के साथ निर्देशक प्रभुदेवा के साथ वापसी करने जा रहे हैं, फिल्म में सलमान एक खुफिया पुलिस अधिकारी की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सलमान का कहना है कि 'राधे' इस शैली में बनी फिल्मों का बाप होगा।
मुंबई में बुधवार को अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा, "राधे 'तेरे नाम' (2003) में मेरे किरदार का नाम था और हमने 'वांटेड' (2009) में अपने किरदार के लिए दोबारा इस नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन यह ('राधे') एक बिल्कुल अलग फिल्म है। इसका 'वांटेड' के साथ कोई लेना-देना नहीं है।"
सलमान ने आगे कहा, "अगर आप उस शैली या प्रारूप की बात करते हैं तो यह ('राधे') 'वांटेड' का बाप होगा।"
'राधे' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। अभी कुछ दिनों पहले सलमान ने सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की। फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए सलमान ने लिखा, "आपने पूछा था 'दबंग 3' के बाद क्या? क्या और कब? ये लो जवाब हैशटैगईदराधेकी।"
महेश बाबू की 'सरकारू वारी पाटा' टॉलीवुड में सबसे कम समय में 100 करोड़ के क्लब में शामिल
अदिति राव हैदरी कान्स में रेड कार्पेट डेब्यू के लिए तैयार
लोगों को जोड़ने वाली फिल्म से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं- फातिमा सना शेख
Daily Horoscope