पिछले दो दिनों से कोर्ट कचहरी और बिग बॉस फिनाले को लेकर चर्चाओं में रहे सलमान खान के वकील सारस्वत भी अब चर्चाओं में आ गए हैं। उनकी चर्चा केस को खत्म कराने पर नहीं बल्कि इसलिए चर्चाओं में आए हैं कि उन्हें किसी गैंगस्टर ने जान से मारने की धमकी दी है। कहा जा रहा है कि हाल ही में जोधपुर में हुई पेशी के बाद सलमान खान के वकील को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। काले हिरण शिकार मामले में फिल्म स्टार सलमान खान की पैरवी कर रहे वकील ने दावा किया है कि एक गैंगस्टर की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें सलमान खान को बरी कराए जाने पर मिली है। इसके साथ ही सलमान के वकील एच.एम. सारस्वत ने यह भी कहा है कि फोन पर एक शख्स ने स्वंय को एक इंटरनेशनल गैंगस्टर बताया। गैंगस्टर ने सारस्वत से कहा कि वो सलमान खान के बरी होने से खुश नहीं है।
किसान प्रदर्शन को समर्थन देने वाले 'आतंकवादी' : कंगना
लीडरशिप में महिलाओं की अहमियत को देख अभिभूत : प्रियंका
अच्छे कामों के साथ अधिक दिखना थोड़ा मुश्किल : अमृता पुरी
Daily Horoscope