सलमान खान के डांस के दीवाने कई हैं। हालांकि वे कोई प्रोफेशनल डांसर नहीं हैं और फिल्मों में वे जो नृत्य करते हैं कोरियोग्राफर उन्हें बेहद हल्के स्टैप्स देते हैं, जिसके चलते वे उसे आसानी से कर जाते हैं। उन्होंने ‘सुल्तान’ के गीत ‘जग घुमिया थारे जैसा न कोई’ में घूमते हुए जमीन पर लेटने वाला स्टैप्स स्वयं किया था, इसे किसी ने कोरियाग्राफ नहीं किया था। इन दिनों अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान आगामी क्रिसमस पर प्रदर्शित होने जा रही टाइगर जिंदा है के बाद रेमो डिसूजा के निर्देशन में एक डांस फिल्म करने जा रहे हैं जिसका शीर्षक डांसर डैडी बताया जा रहा है। रेमो इससे पूर्व फालतू, एबीसीडी और एबीसीडी-2 जैसी डांस फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में रेमो डिसूजा ने अपने इस महत्वकांशी फिल्म के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आमिर खान ने जैसे अपनी स्पोट्र्स फिल्म दंगल को तजब्बू दिया था वैसे ही सेम इम्पोर्टेंस सलमान खान अपनी इस डांस फिल्म को दे तो डांस के क्षेत्र में और तरक्की देखने को मिले। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जुनैद खान: पहली फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व मिली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सप्ताहांत तक बॉक्स ऑफिस पर औसत रही जॉन विक : 4
एसएस राजामौली की छत्रपति से होगा एक और दक्षिणी नायक का हिन्दी डेब्यू
Daily Horoscope