सलमान खान से शादी
करने का सपना देश-विदेश की लड़कियां आज
भी देखती हैं। 57 साल के डैशिंग
और मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान का नाम
अपने फिल्मी करियर में कई हसीनाओं
के साथ जुड़ा। फिल्म
स्टार ने अपने दौर
की कई खूबसूरत अभिनेत्रियों
को डेट भी ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किया।
मगर किसी के साथ
भी सुपरस्टार का रिश्ता शादी
के बंधन तक नहीं
पहुंच पाया। अब हाल ही
में आईफा 2023 में हिस्सा लेने
अबू धाबी पहुंचे सलमान
खान, जहां उनका ग्रैंड
वेलकम हुआ। दिलचस्प बात
यह रही कि यहां
सलमान खान को देखते
ही एक फीमेल जर्नलिस्ट
दिल हार गई। जिन्होंने
उन्हें भरी महफिल में
शादी का प्रपोज कर
डाला। इसके बाद सलमान
खान का रिएक्शन सोशल
मीडिया पर आते ही
वायरल होने लगा।
सलमान खान को पत्रकार
ने किया शादी के
लिए प्रपोज
एक विदेशी पत्रकार सलमान खान से पूछती
है, मैं हॉलीवुड से
यहां आई हूं। मैंने
जिस पल आपको देखा
मैं आपसे प्यार करने
लगी। इस पर तुरंत
सलमान खान बीच में
टोकते हुए पूछते हैं,
आप शाहरुख खान के बारे
में बात कर रही
हैं क्या? इसका जवाब देते
हुए वो कहती हैं,
नहीं मैं आपके बारे
में सलमान खान के बारे
में बात कर रही
हूं। सलमान खान क्या आप
मुझसे शादी करेंगे। पत्रकार
के इस सवाल पर
सलमान खान रिएक्ट करते
हुए कहते हैं, मेरे
शादी करने के दिन
बीत चुके हैं। आपको
मुझे 20 साल पहले मिलना
चाहिए था। इसके बाद
ये वीडियो सोशल मीडिया की
दुनिया में आग की
तरह वायरल हो गया।
आईफा 2023 में चार चांद
लगाने पहुंचे सुपरस्टार सलमान खान के इस
इवेंट से ढेर सारे
वीडियोज सोशल मीडिया की
दुनिया में छाए हुए
हैं। सुपरस्टार सलमान खान ने खुद
भी इस इवेंट की
कई दिलचस्प झलकियां वीडियोज के जरिए फैंस
को दिखाई हैं। जहां सुपरस्टार
क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते
दिखे। सलमान खान इस दफा
आईफा को होस्ट नहीं
कर रहे हैं। इस
बार होस्टिंग की जिम्मेदारी विक्की
कौशल और अभिषेक बच्चन
ने उठाई है। जबकि,
सलमान खान स्टेज पर
जरूर रंग बिखेरते दिखेंगे।
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope