सलमान खान अपनी बहन
अर्पिता खान शर्मा पर
दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। दोनों के
बीच जबरदस्त बोंडिंग देखने को मिलती है।
अब अर्पिता के बर्थडे के
सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल
मीडिया पर खूब वायरल
हो रहे हैं। सलमान
भी जश्न में शामिल
हुए। अर्पिता ने शुक्रवार (2 अगस्त)
को अपने बर्थडे पर
पति आयुष शर्मा संग
एक पार्टी होस्ट की। इस मौके
पर पूरी खान फैमिली
एक ही छत के
नीचे मौज-मस्ती करती
नजर आई। सलमान की
रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस पार्टी
में दिखीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सलमान ने पिछले दिनों
यूलिया का जन्मदिन अपने
ही घर पर सभी
परिवारवालों के बीच मनाया
था। अर्पिता के बर्थडे पर
इसके अलावा सलमान की मां, भाई
सुहैल खान समेत घर
के सभी सदस्य एक
ही फ्रेम में कैद हुए।
एक्टर रितेश देशमुख भी अपनी पत्नी
एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा को लेकर यहां
पहुंचे थे। कपल ने
बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक शेयर
की है। साथ ही
अर्पिता को जन्मदिन की
ढेरों बधाइयां दी हैं। वीडियो
में देख सकते हैं
कि अर्पिता बेटी और पति
संग केक काट रही
हैं।
केक कटिंग के बाद अर्पिता
ने पहले पति और
फिर सबसे बड़े भाई
सलमान को केक खिलाया।
सलमान इस दौरान आयुष
के बगल में खड़े
नजर आए। सुहैल और
यूलिया बात करते नजर
आ रहे हैं। सलमान,
आयुष की गोद में
ली हुई भांजी संग
भी खेलते हुए दिखे। इस
क्लिप के बैकग्राउंड में
टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया, सोहेल के बेटे निर्वाण
खान और अलवीरा अग्निहोत्री
के बेटे अयान अग्निहोत्री
भी नजर आ रहे
हैं। वीडियो को पोस्ट करते
हुए रितेश देशमुख ने लिखा, “जन्मदिन
मुबारक हो मेरी डियरेस्ट
डार्लिंग अर्पिता खान शर्मा। हम
आपसे प्यार करते हैं। आपका
आने वाला साल शानदार
रहे।”
बर्थडे स्पेशल - 91 वर्ष की हुईं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले
गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज हुआ 'कुबेर' का पोस्टर, लुक को लेकर चर्चा में धनुष और नागार्जुन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में किया 'गणपति' का स्वागत
Daily Horoscope