मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म ‘बागी 2’ की आज पहली वर्षगांठ है। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म ने वर्ष 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने के साथ-साथ शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली सालगिरह पर नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘बॉलीवुड में कुछ सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी की स्थापना करने वाले साजिद की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट उद्योग में सबसे सफल प्रोडक्शन हाउस में से एक है।’’
अपनी आगामी फ्रेंचाइजी ‘किक 2’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘बागी 3’ के साथ साजिद नाडियाडवाला को बॉलीवुड में सीक्वल के निर्विवाद राजा के रूप में जाना जाता है।
वर्ष 2017 में ‘जुड़वा 2’ और 2018 में ‘बागी 2’ जैसी सफल फिल्मों का स्वाद चखने वाले, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और उनकी प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (एनजीई) 2019-20 में चुनौतियों के अगले दौर के लिए तैयार हैं।
साजिद नाडियाडवाला अब ‘छिछोरे’, ‘हाउसफुल 4’, ‘सुपर 30’, ‘कलंक’, ‘बागी 3’ और ‘किक 2’ पर काम कर रहे हैं।
(आईएएनएस)
अर्जुन बिजलानी ने 'रूहानियत' के सीजन 3 की संभावना के दिए संकेत
बुरे पात्र जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं: विजय वर्मा
गीता फोगट शी-हल्क की जिम दोस्त बनना चाहती हैं
Daily Horoscope