मुंबई। अभिनेत्री पूजा भट्ट की 1991 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सडक़’ की रीमेक अगले साल 15 नवंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बयान के अनुसार, महेश भट्ट और ‘विशेष फिल्म्स’ की ‘सडक़ 2’ के निर्माता मुकेश भट्ट हैं।
इससे पहले पूजा ने फिल्म के बारे में बताया, ‘‘हम ‘सडक़ 2’ बना रहे हैं जिसमें संजय दत्त के सच्चे और वर्तमान समय को दिखाया गया है (संजय नशे के आदी रह चुके हैं), इसलिए फिल्म में हमने विषाद के मुद्दे को उठाया है लेकिन हम एक व्यावसायिक फिल्म बना रहे हैं।’’
‘सडक़’ में संजय ने एक यौनकर्मी के प्रेमी का किरदार निभाया था जिसका किरदार पूजा ने निभाया था।
(आईएएनएस)
'साधारण को असाधारण बनाने वाले इंसान थे दिलीप साहब', जयंती पर सायरा बानो ने सुनाई मोहब्बत की दास्तां
कपूर खानदान ने की पीएम मोदी से मुलाकात, करीना ने तैमूर और जेह के लिए लिया ऑटोग्राफ,यहां देखे तस्वीरें
अनुपमा : बाल श्रम पर सशक्त सामाजिक संदेश और आत्मनिरीक्षण का आह्वान
Daily Horoscope