• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रुबीना दिलैक और अभिषेक ने फिल्म 'यस बॉस' के गाने 'सुनिए तो' पर बांधा समां

Rubina Dilaik and Abhishek tied the knot with the song Suniye To from the film Yes Boss - Bollywood News in Hindi

मुंबई । टीवी स्टार रुबीना दिलैक और अभिषेक कुमार साल 1997 में आई फिल्म 'यस बॉस' के गाने 'सुनिए तो' पर थिरकते हुए दिखाई दिए।
कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने अपने शो 'लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड' का एक वीडियो स्निपेट शेयर किया, जिसमें दोनों कलाकार सेट पर इस गाने को फिर से गाते नजर आए। इस वीडियो क्लिप में अभिषेक सफेद बनियान और काली पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वे रुबीना के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करते दिखे। रुबिना ने ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं।

कैप्शन में लिखा, 'रुबीना और अभिषेक जब हों एक साथ, आती है एंटरटेनमेंट की बहार'। बता दें कि 'सुनिए तो' गाना मूल रूप से जूही और शाहरुख खान पर फिल्माया गया है। इसे अभिजीत ने गाया है और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं।

फिल्म 'यस बॉस' साल 1997 की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया था। इसमें आदित्य पंचोली भी हैं। यह फिल्म माइकल जे फॉक्स अभिनीत फिल्म 'फॉर लव ऑर मनी' पर आधारित है।

रुबीना और अभिषेक कुकरी शो "लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट" के सीजन 2 का हिस्सा हैं। वे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ दिखाई देते हैं, जिसमें एल्विश यादव, अब्दु रोजिक, समर्थ जुरेल, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लेहरी, राहुल वैद्य, भारती सिंह और हरपाल सिंह सोखी शामिल हैं।

पिछले हफ्ते रुबीना शो में विवियन डीसेना के साथ नजर आई थीं, जो शो पर गेस्ट के रूप में आए थे। एक्ट्रेस ने येलो कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की थीं।

रुबीना ने कैप्शन में लिखा, "अपने मंडे ब्लूज (सोमवार की उदासी) को मेरे दमकते येलो रंग से दूर करें।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rubina Dilaik and Abhishek tied the knot with the song Suniye To from the film Yes Boss
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yes boss, rubina dilaik, abhishek kumar, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved