• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजामौली ने फिर बदली तारीख, न होली न ईद, अब 25 मार्च को हिलेगी बॉक्स ऑफिस

RRR will hit the screens on March 25 - Bollywood News in Hindi

लम्बे समय से लगातार तारीखों के बदलाव के चलते चर्चाओं में रह रही भारत के ख्यातनाम निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर अब दर्शकों के सामने 25 मार्च को आएगी। इस बात की घोषणा कल फिल्म के निर्माताओं ने एक नए पोस्टर जारी करने के साथ की। पिछले साल से लगातार प्रदर्शन की तिथियों में होते बदलाव के चलते यह फिल्म अपने प्रमोशन से ज्यादा चर्चा पा रही है। कुछ दिन पूर्व ही राजामौली ने फिल्म के प्रदर्शन के लिए दो तारीखें—18 मार्च या 28 अप्रैल तय की थी लेकिन अब उन्होंने इन दोनों तारीखों से दूर रहते हुए स्वयं को 25 मार्च को लाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि ये फिल्म पहले 7 जनवरी के दिन थियेटर पहुंचने की तैयारी में थी। ऐन मौके पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इस फिल्म की रिलीज रोक देनी पड़ी। इसके बाद फिल्म मेकर्स अपनी इस फिल्म की नई रिलीज तारीख को लेकर बेहद सतर्क थे। इसी वजह से मेकर्स ने एक नहीं बल्कि 2-2 रिलीज डेट्स बुक की थीं। अब मेकर्स ने एक नया ऐलान कर इन दोनों ही तारीखों पर नहीं बल्कि दूसरी नई तारीख पर ही थियेटर पहुंचने का फरमान सुना दिया है। मेकर्स ने एक धमाकेदार पोस्टर जारी कर बताया है कि ये फिल्म अब 25 मार्च को रिलीज होने वाली है। निर्माताओं के इस ऐलान के साथ ही दर्शकों में राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को लेकर भारी क्रेज देखा जा रहा है। राम चरण-जूनियर एनटीआर की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है आरआरआर
बता दें कि फिल्म स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की ये पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म बनने वाली है। ये दोनों ही सितारे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लीडिंग स्टार हैं। जिनकी हिंदी डब फिल्में दर्शक लंबे वक्त से देखते आ रहे हैं। अब इन दोनों सितारों को सिल्वर स्क्रीन पर हिंदी दर्शक पहली बार देख सकेंगे। हालांकि रामचरण तेजा इस फिल्म से पहले भी हिन्दी दर्शकों के सामने आ चुके हैं। उन्होंने अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म जंजीर के रीमेक के जरिये बॉलीवुड मे डेब्यू किया था लेकिन यह फिल्म बुरी तरह से फ्लाप हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया था। रामचरण तेजा के साथ इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-RRR will hit the screens on March 25
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rrr will hit the screens on march 25, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved