मुंबई। फिल्मकार-अभिनेत्री पूजा भट्ट ने कहा है कि ‘हम दोनों’ के सह-कलाकार ऋषि कपूर ने मेरे लिए अभिनय को आसान बनाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘‘हम दोनों’! ऋषि कपूर एक ऐसे व्यक्ति और सह-कलाकार हैं, जिन्होंने मेरे लिए अभिनय आसान बनाया, जब मैंने 1995 में उनके साथ काम किया था। अमूल्य पाठ, जो मुझे जीवन पर याद रहेगा। वर्षों बाद चंडीगढ़ से उड़ान के दौरान उनसे मुलाकात कितना सुखद है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक साथ यात्रा बेहतरीन रही। आपने कुछ बहुत ही उचित टिप्पणी की है। ‘सडक़ 2’ और आपकी वेब श्रृंखला को लेकर उत्सुक हूं।’’
‘हम दोनों’ वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी। इसमें नाना पाटेकर भी प्रमुख भूमिका में थे। यह स्टीव मार्टिन और जॉन कैंडी अभिनीत फिल्म ‘प्लेन, ट्रेन्स एंड ऑटोमोबाइल’ से प्रेरित थी।
(आईएएनएस)
सब्यसाची की साड़ी में दीपिका ने कान्स रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
कान फिल्म समारोह में काला सूट पहने अभिनेता माधवन ने बिखेरा जलवा
व्हाइट रफल गाउन पहनकर उर्वशी रौतेला ने कान में किया ड्रीम डेब्यू
Daily Horoscope