न्यूयार्क। न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल ही में अपने ‘फैमजैम’ के साथ एक तस्वीर खिंचवाई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने माता-पिता, नीतू और ऋषि के साथ अपनी और बेटी समारा की एक तस्वीर साझा की है।
रिद्धिमा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘‘फैमजैम। न्यूयॉर्क डायरी, सिर्फ खुशियों भरे दिन, अब पीछे मुडक़र नहीं देखना।’’
इससे पहले अभिनेता से करण जौहर, शाहरूख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनास, अनुपम खेर समेत फिल्म बिरादरी की कई नामचीन हस्तियां मिलने आ चुकी हैं।
(आईएएनएस)
जिगरा को लेकर बिजौ थांगजम पर भड़के आलिया भट्ट के फैंस
फैशन आइकन अलर्ट! हर्ष वर्धन कपूर बने ज़ारा मैन के वैश्विक अभियान का चेहरा
कृष्णा श्रॉफ ने पारिवारिक सहयोग, फिटनेस, आन्ट्रप्रेनरशिप और चुनौतियों पर काबू पाने पर विचार साझा की
Daily Horoscope