मुंबई । अभिनेता-फिल्म निमार्ता ऋषभ शेट्टी की नवीनतम कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने यश-स्टारर 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। 30 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म ऋषभ द्वारा लिखित और निर्देशित और विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित एक एक्शन-थ्रिलर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईएमडीबी के मुताबिक फिल्म को 9.5/10 की रेटिंग मिली है। 'केजीएफ-2' को 8.4 और 'आरआरआर' को 8.0 रेटिंग मिली है।
तटीय कर्नाटक के केराडी में सेट और फिल्माई गई, फिल्म में ऋषभ को एक कंबाला चैंपियन के रूप में दिखाया गया है, जो एक ईमानदार डीआरएफओ अधिकारी, मुरली (किशोर) के साथ लॉगरहेड्स में है।
फिल्म का हिंदी डब वर्जन 14 अक्टूबर को रिलीज होगा।
--आईएएनएस
राजामौली की 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक 12 मई को रिलीज होगा
ऑनलाइन लीक हुई दसरा, निर्माताओं को लगा करोड़ों का चूना
ऑनलाइन लीक हो गया सत्यप्रेम की कथा से शादी का दृश्य
Daily Horoscope