मुंबई। निशिकांत कामत की निर्देशन में बनी फिल्म '²श्यम' में अभिनेता ऋषभ चड्ढा नजर आए थे। उन्होंने इस दिवंगत फिल्मकार के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद किया जिनकी सोमवार को हैदराबाद में लीवर सिरोसिस के चलते मौत हो गई। ऋषभ ने कहा, "खबर सुनी तो एक पल के लिए मैं स्तब्ध रह गया। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं इस पर क्या प्रतिक्रिया दूं। यह एक बेहद अजीब बात है कि मैं उनके निधन से एक दिन पहले ही उनके बारे में अपने किसी और सहकर्मी से बात कर रहा था।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह आगे कहते हैं, "एक निर्देशक के तौर पर वह एक ऐसे इंसान थे जो बहुत कम बोलते थे। सेट पर वह या तो चुप रहते थे या हंसते थे। वह एक खुशमिजाज किस्म के सकारात्मक इंसान थे, लेकिन जब काम की बात आती थी तो वह चुपचाप बैठकर सोचते थे।"
अपनी बात को जारी रखते हुए अभिनेता ने आगे कहा, "वह हमेशा मुद्दे की बात करते थे, वही समझाते थे जो जरूरी है। एक कलाकार के तौर पर भी वह हमेशा अपनी आंखों से ही अपनी भावनाओं को व्यक्त किया करते थे। मुझे ²श्यम में मौका देने के लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार बना रहूंगा क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है।"
ऋषभ यह भी कहते हैं, "वह अपने कलाकारों को काफी सहज महसूस कराते थे और आप पर किसी चीज को थोपते नहीं थे। एक कलाकार व एक रचनात्मक इंसान के तौर पर वह आपको किसी ²श्य में अपने मन मुताबिक काम करने की आजादी देते थे और उनकी यही बात मुझे वाकई में बेहद पसंद थी।"
उन्होंने आखिर में कहा, "आज दिमाग में उनसे जुड़ी कई सारी बातें याद आ रही हैं। मैं उनके परिवार को इस क्षति से उबरने की शक्ति मिलने की कामना करता हूं। मैं निशिकांत सर का आभारी हूं और उन्हें अपनी दुआओं में याद रखूंगा।" (आईएएनएस)
ऋतिक रोशन की फाइटर के साथ होगा प्रभास की सालार का टकराव
वीकेंड में रक्षाबंधन पर भारी लालसिंह चड्ढा, 5वें दिन 50 करोड़ की सम्भावना
जॉन अब्राहम ने की नई फिल्म तारिक की घोषणा, आगामी वर्ष 15 अगस्त पर
Daily Horoscope