मुंबई। अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सेक्शन 375' (Section 375) में दमदार अभिनय के बाद अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपने आगामी प्रोजेक्ट 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' के साथ आने की तैयारी कर रही हैं। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी है जिसमें ऋचा एक कमर्शियल सेक्स वर्कर के किरदार में नजर आएंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा, "फिलहाल मैं हर तरह के रोल कर रही हूं। इनसे मैं अपने व्यक्तित्व के सभी पहलुओं का पता लगाने जा रही हूं। अनुभव सिन्हा के साथ एक फिल्म के लिए मैं कॉमेडी कर रही हूं। मैं सोफी नामक एक लड़की का किरदार निभा रही हूं जो तुतलाती है।"
ऋचा ने आगे कहा, "'सेक्शन 375' के बाद, मुझे इस बात की खुशी है कि अगली फिल्म में लोग मुझे एक और भिन्न किरदार में देखेंगे। अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में मैं सोफी नामक एक क्रेजी किरदार निभा रही हूं। कॉमेडी मेरी पसंदीदा शैली है और मैं इसका भरपूर आनंद लेती हूं बल्कि यूं कहूं कि मैं इस शैली में सक्रिय रूप से काम करने की कोशिश करती रही हूं और यही वजह है कि एक स्पेशल शो के लिए मैंने स्टैंड अप भी किया।"
मास्टर ब्लास्टर में एक साथ नजर आएंगे संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला
इस तारीख को जारी होगा मिशन रानीगंज का ट्रेलर, अक्षय ने किया अनाउंस
नया माइल स्टोन स्थापित करेगी जवान, 600 करोड़ पर नजर, नयनतारा हैं नाराज
Daily Horoscope