मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपने काम से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोग उन्हें विलेन के तौर पर देखने लगे। वह ड्रग्स के मामले में जेल भी गईं, लेकिन अब उनकी जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौट रही है। इन दिनों वह अपने फैशन ब्रांड चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में हैं, जिसे उन्होंने और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने लॉन्च किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'चैप्टर 2' को लेकर रिया ने कहा, ''चैप्टर 2 के साथ, हमारा मकसद उन लोगों की आवाज को बुलंद करना है जो अपनी कहानियां लिखने की हिम्मत रखते हैं। आप जो पहनते हैं, उसमें आपका एटीट्यूड, फीलिंग्स और मोटिवेशन झलकता है। फैशन में बेहद ताकत होती है, और अपने डिजाइन के जरिए हम हर किसी का सपोर्ट बनना चाहते हैं और उन्हें प्रेरणा देना चाहते हैं।''
चैप्टर 2 के डेब्यू कलेक्शन में यूनिसेक्स फैशन शामिल है, इसमें टी-शर्ट, बॉटम वियर, कॉर्ड सेट, जैकेट, बॉडीसूट और वेस्ट जैसे कपड़े शामिल हैं। यह कलेक्शन आपको अपना स्टाइल दिखाने और अपने आप को पेश करने का मौका देता है।
एक बयान के अनुसार, यह कलेक्शन मेट्रोपॉलिटन इंस्पिरेशन और नो-जेंडर, नो-बैरियर डिजाइन का जबरदस्त ब्लेंड है। चैप्टर 2 में सिग्नेचर एसिड-वॉश प्रिंट और नए जमाने के शानदार एलिमेंट्स हैं, जबकि टी-शर्ट पर 'अन-हर्ड' और 'इंडिफरेंट' जैसी थीम के वाले मिनिमलिस्ट टेक्स्ट हैं। यह कलेक्शन आपको अपने आप को दिखाने और आजाद महसूस कराता है।
इस ब्रांड की स्थापना रिया, शोविक के साथ हरप्रीत सिंह और जिनिता सेठ ने की है।
'चैप्टर 2' के लिए डिजाइन विजन को लीड करने वाली जिनिता सेठ ने कहा, "हमारा पहला कलेक्शन सिर्फ फैशन के बारे में नहीं है, यह मजबूती, नई शुरुआत और आजादी बताने के बारे में है।''
रिया के भाई शौविक ने ब्रांड फिलॉसफी पर कहा, "हमारे लिए फैशन केवल ट्रेंड्स या एस्थेटिक के बारे में नहीं है। यह बीते कल से आजाद होने, फिर से शुरू करने और भविष्य में साहसी कदम उठाने के बारे में है, जहां हम खुद को साबित कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि 'चैप्टर 2' पहनने वाला हर व्यक्ति सशक्त महसूस करे और अपनी आजादी को अपनाते हुए अपनी खुद की दास्तान लिखे।"
रिया की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2021 में मिस्ट्री थ्रिलर 'चेहरे' में देखा गया था। रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धांत कपूर, अन्नू कपूर, एलेक्स ओ'नेल, समीर सोनी, धृतिमान चटर्जी और रघुबीर यादव लीड रोल में नजर आए।
--आईएएनएस
बर्थडे स्पेशल - 91 वर्ष की हुईं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले
गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज हुआ 'कुबेर' का पोस्टर, लुक को लेकर चर्चा में धनुष और नागार्जुन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में किया 'गणपति' का स्वागत
Daily Horoscope