• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहली बार नेटफ्लिक्स के शो में नजर आएंगी रेखा, कपिल ने की अमिताभ की मिमिक्री

Rekha will be seen in a Netflix show for the first time, Kapil mimics Amitabh - Bollywood News in Hindi

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा अगले शनिवार को द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखाई देंगी। नेटफ्लिक्स ने इसका पहले ही रिलीज़ कर दिया है। शनिवार को नेटफ्लिक्स ने इस हफ्ते के अंत में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे का टीज़र साझा किया। टीज़र से पता चला कि रेखा और कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति पर चर्चा करते हैं। वीडियो में कपिल ने केबीसी में हिस्सा लेने का अपना अनुभव साझा किया। कॉमेडियन ने अपना निजी अनुभव शेयर करते हुए रेखा के सामने ही अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर दी। कपिल ने कहा, 'हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे और मेरी मां आगे की पंक्ति में बैठी थीं। उन्होंने मेरी मां से पूछा, 'देवी जी, क्या खा के पैदा किया है? इसके जवाब में मेरी मां ने कहा कि दाल रोटी। रेखा ने कपिल शर्मा की इस मिमिक्री के बाद अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि 'मुझसे पूछिये ना, एक एक डायलॉग याद है।'
रेखा पहली बार नेटफ्लिक्स के शो में नजर आएंगी। एक्ट्रेस अकेले ही शो में नजर आ रही हैं। वीडियो के अन्य हिस्सों में रेखा को कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा द्वारा एक साथ रखे गए एक एक्ट के दौरान हंसते हुए सोफे से गिरते हुए देखा गया था। वह स्टेज पर परफॉर्म करती भी नजर आईं।

कपिल के शो में सुनाई रोमांटिक शायरी

यहां कपिल के शो में रेखा का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है। साथ ही रेखा इस शो के ट्रेलर में रोमांटिक शायरी भी सुनाती नजर आई हैं। यहां रेखा ने शो के दूसरे कलाकारों के साथ भी जमकर मस्ती की है। हाल ही में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स के शो में एंट्री ली थी। तीनों ने 90 के दशक की शुरुआत में एक साथ काम करने के दिनों को फिर से याद किया और यहां तक कि घोषणा की कि वे तीन फिल्मों के लिए फिर से साथ आ रहे हैं।

यह भी पढ़े

Web Title-Rekha will be seen in a Netflix show for the first time, Kapil mimics Amitabh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rekha will be seen in a netflix show for the first time, kapil mimics amitabh, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved