• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'कराची टू नोएडा' फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग शुरू, गुलाम हैदर को भेजा गया निमंत्रण

Recording of song for film Karachi to Noida begins, invitation sent to Ghulam Haider - Bollywood News in Hindi

नोएडा । पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन पर बनने वाली फिल्म 'कराची टू नोएडा' के गाने की रिकॉर्डिंग की शुरुआत हो गई है। रिकॉर्डिंग स्टूडियो का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें महिला गायक गाने को रिकॉर्ड कर रही है।
गाने के बोल हैं "चल पड़े हैं हम"। इसके साथ ही साथ फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर जानी ने सीमा के बारे में और जानकारी इकट्ठा करने और स्क्रिप्ट में और गहराई लाने के लिए सीमा के पति गुलाम हैदर को दिल्ली या मुंबई आने का निमंत्रण भेजा है।

जानी ने एक वीडियो बनाकर गुलाम हैदर को निमंत्रण भेजा है और कहा है कि अगर वह दिल्ली या मुंबई आते हैं तो इस फिल्म को बनाने में उनसे मिली जानकारी को अच्छी तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।

दरअसल सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है। इसके लिए ऑडिशन भी हो रहे हैं। इसके लिए निर्माता निर्देशक अमित जानी ने दुबई में बैठे सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर से फ़िल्म निर्माण के लिए समर्थन मांगा है।

अमित जानी ने गुलाम हैदर को इंडिया में आने का न्योता दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि अगर वह नहीं आ सकते तो फ़िल्म के स्क्रीन प्ले राइटर्स को वह उनके पास वहीं भेज सकते हैं।

निर्माता निर्देशक अमित जानी ने कहा है कि सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर 'कराची टू नोएडा' फ़िल्म बनाई जानी है। ऐसे में फ़िल्म को बेहतर ढंग से बनाने के लिए अब सीमा हैदर और उसके पति गुलाम हैदर के जीवन के बारे में वह जानना चाहते हैं। इसीलिए वह अब सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को दिल्ली आने का न्योता देना चाहते हैं।

नोएडा में सचिन और सीमा पर बनने वाली फिल्म 'कराची टू नोएडा' के ऑडिशन के लिए 50 से 60 मॉडल का ऑडिशन लिया गया है। इसके लिए युवाओं में काफी उत्साह है। देश और दुनिया के लोग सचिन और सीमा की लव स्टोरी जानना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि सचिन और सीमा की प्रेम कहानी क्या वास्तव में पबजी से शुरू हुई थी? क्या वास्तव में यह प्यार है? इसके पीछे कोई जासूसी जैसी कोई बात तो नहीं? इन बातों को पूरी दुनिया जानना चाहती है।

जानी फायरफॉक्स के मालिक अमित जानी ने कहा कि सचिन और सीमा के रोल के लिए जो हमने ऑडिशन लिए थे, उसका फाइनल चयन भी एक-दो दिन में हो जाएगा। इसमें एटीएस के लोग भी रहेंगे। हो सकता है हमें अपने राइटर को पाकिस्तान भी भेजना पड़े, ताकि सीमा की जमीनी हकीकत का पता चल सके।

इस फिल्म की शूटिंग हम दुबई में भी करेंगे, क्योंकि सीमा दुबई के रास्ते भारत आई है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Recording of song for film Karachi to Noida begins, invitation sent to Ghulam Haider
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: noida, karachi to noida, ghulam haider, seema haider, sachin, delhi, mumbai, dubai, amit jani, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved