• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘पाजी’ सनी देओल संग कैमरे में कैद हुए रवि किशन, बोले- कैप्शन की जरूरत नहीं

Ravi Kishan caught on camera with Paaji Sunny Deol, said - no caption needed - Bollywood News in Hindi

मुंबई । अभिनेता रवि किशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह सुपरस्टार सनी देओल के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। किशन ने बताया कि इस पोस्ट को कैप्शन की जरूरत नहीं है।

रवि ने इंस्टाग्राम पर सनी देओल के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरें वैनिटी वैन में क्लिक की गई लगती हैं। तस्वीर में दोनों कलाकार एक साथ पोज देते नजर आए।

तस्वीरों को शेयर करते हुए रवि ने कैप्शन में लिखा, "इस तस्वीर के लिए कैप्शन की जरूरत नहीं है।“

रवि किशन और सनी देओल साहित्यकार काशीनाथ सिंह की किताब 'काशी का अस्सी' पर बनी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें सनी देओल के किरदार का नाम 'धर्मनाथ पांडेय' और रवि किशन के किरदार का नाम 'कन्नी गुरु' है।

रवि किशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस साल नंदमुरि बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला स्टारर ‘डाकू महाराज’ में तो 2024 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंगम अगेन’ में नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों में उनके रोल को काफी सराहा गया। अब फैंस को इंतजार ‘सन ऑफ सरदार 2’ का है। जो 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। फिल्म में रवि किशन के साथ अजय देवगन, संजय दत्त, मृणाल ठाकुर अहम भूमिकाओं में हैं।

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ रिलीज की बात करें तो हाल ही में रिलीज किए गए ट्रेलर ने जता दिया है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इसमें सनी देओल के साथ अभिनेता रणदीप हुड्डा भी हैं, जो खलनायक ‘रणतुंगा’ की भूमिका में नजर आएंगे।

गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'जाट' के अलावा देओल के पास 'लाहौर 1947' भी है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘लाहौर 1947’ के निर्माता आमिर खान हैं और राजकुमार संतोषी फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ अभिनेत्री प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह और अली फजल भी अहम भूमिकाओं में हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ravi Kishan caught on camera with Paaji Sunny Deol, said - no caption needed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ravi kishan, sunny deol, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved