मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन 'स्वयंवर-मीका दी वोहटी' शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट नजर आएंगी। मीका ने शो के शुरू होने से पहले प्रोडक्शन से कहा था कि, वह रवीना टंडन जैसी लड़की को अपना जीवनसाथी या 'वोहटी' चाहते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रवीना कहती हैं, "मैं मीका को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मैं उस व्यक्ति को चुनने में मीका की मदद करने जा रही हूं जो उसके साथ अपना जीवन बिताएगी। टेबल 'स्वयंवर - मीका दी वोहटी' शो चालू हो चुका है और मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।"
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मीका और उनकी 'वोहटी' समय के साथ एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे और एक-दूसरे के साथ प्यार और सम्मान से पेश आएंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।"
'स्वयंवर-मीका दी वोहटी' स्टार भारत पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
शादी की वायरल फोटो पर साईं पल्लवी ने तोड़ी चुप्पी, फोटो को क्रॉप करके वायरल. . . .
ताहिर राज भसीन की वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली का ट्रेलर जारी
शादी के लिए उदयपुर पहुंचे राघव चड्ढ़ा और परिणीति चौपड़ा, 24 सितम्बर को शाही शादी
Daily Horoscope