मातृ के जरिये वापसी करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन की एक और फिल्म अब प्रदर्शन के लिए तैयार है। 30 जून को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘शब’ के जरिये वे दर्शकों के दिलों में हलचल मचाने वाली हैं। इस फिल्म में वे अपनी उम्र से कई साल छोटे अभिनेता के साथ काम करती नजर आएंगी। फिल्म में उनका किरदार एक फैशन हाउस की मालकिन का होने वाला है। फिल्म में वो काफी बोल्ड और सेक्सी सीन्स करते नजर आने वाली है। रवीना ने अपने से कई साल छोटे आशीष के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए है। फिल्म में रवीना का किरदार काफी बोल्ड होने वाला है। साथ ही इस फिल्म के लिए उन्होंने ओनिर के साथ 17 साल पहले ही बात कर ली थी। यह फिल्म ओनिर ने उन्हें 17 साल पहले सुनाई थी लेकिन उस वक्त से लेकरअब तक रवीना अपनी निजी जिन्दगी में काफी बिजी हो गयी जिसके चलते यह फिल्म अब जा के बनी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म में रवीना टंडन के अलावा अर्पिता चटर्जी भी अहम् रोल में हैं। फिल्म का संगीत मिथुन ने दिया है, जबकि टाइटल सांग ट्रैक ‘ओ साथी’.. अरिजीत सिंह ने गाया है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 30 लाख लोग देख चुके हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली और मसूरी के आसपास धनौल्टी में हुई है। ‘शब’ में लव ट्राई-एंगल के साथ दिल्ली की डार्क साइड को दिखाया गया है।
मैंने कभी भी घमंड के आगे घुटने नहीं टेके : कंगना रनौत
दसरा: प्रदर्शन पूर्व बॉक्स ऑफिस पर कमाई 50 करोड़, पहले दिन बनेगा रिकॉर्ड
भोला: पहला दिन 13 करोड़, दसरा से मिलेगी टक्कर
Daily Horoscope