मुंबई। फिल्म 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका पाने वाली दक्षिण भारत की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का कहना है कि उनका परिवार इस खबर पर यकीन नहीं कर सका कि उन्हें यह फिल्म मिली है। उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन- ऐसा नाम है, जिसका सभी सम्मान करते हैं। जब मेरे माता-पिता को पता चला कि मैं 'गुडबाय' में मिस्टर बच्चन के साथ अभिनय करूंगी, तो वे लगभग इस पर विश्वास नहीं कर सके।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रश्मिका ने कहा, "मेरे माता-पिता बच्चन सर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और बचपन से लेकर बड़ी होते हुए मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं। उनके साथ काम करने का मौका मिलने की बात से मेरे पैरेंट्स बहुत उत्साहित हैं!"
अपने माता-पिता से मिली सलाह साझा करते हुए रश्मिका कहती हैं, "उन्होंने मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया, जैसे शिक्षक किसी छात्रा से करते हैं। पैरेंट्स ने सिखाया- अच्छा काम करो, हमेशा चौकस रहो और डायलॉग की लाइनों को अच्छी तरह से याद करो। मुझे उनकी सलाह बहुत प्यारी लगती है!"
आने वाली स्पाई थ्रिलर 'मिशन मजनूं' के बाद 'गुडबाय' रश्मिका का दूसरा बॉलीवुड प्रोजेक्ट है। (आईएएनएस)
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope