मुंबई । स्टार अल्लू अर्जुन के 42वें जन्मदिन पर 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी के निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी किया। टीजर आने के बाद फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'पुष्पाराज' को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, ''आखिरकार हम यहां पहुंच गए हैं। मैं आप लोगों को यह दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि क्या आने वाला है। पुष्पा 2 द रूल का टीजर अब आ गया है।"
इसके बाद उन्होंने अल्लू अर्जुन की एक अनदेखी फोटो शेयर की, जो किसी सेट की लग रही है।
एक्ट्रेस ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं पुष्पाराज।''
फिल्म में फहद फासिल भी हैं। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित और सुकुमार द्वारा निर्देशित, 'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
--आईएएनएस
‘प्रेम रोग’ से ‘द लास्ट कलर’ तक, सिनेमा ने पर्दे पर उतारी 'सिंगल वूमेन' की सशक्त कहानी
मौनी रॉय और झलक के कोरियोग्राफर की इमोशनल डांस रीयूनियन ने जीता फैन का दिलों
वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर गुरु रंधावा ने रिलीज किया नया गाना 'फ्रॉम एजेस'
Daily Horoscope