• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डॉन को नए रूप में परिभाषित कर पाएंगे रणवीर सिंह, दांव पर है कालजयी किरदार की प्रतिष्ठा

—राजेश कुमार भगताणी

फरहान अख्तर ने बेहद स्टालिश अंदाज में अपने नए डॉन की घोषणा की। जारी किया गया टीजर उम्दा, सशक्त और दमदार फिल्म दर्शकों के सामने आने का संकेत देता है। जिस अंदाज में उन्होंने रणवीर सिंह को डॉन के रूप में परिचित कराया है, उसे देखते हुए यह महसूस हो रहा है कि इस ऑइकानिक किरदार को वे एक नए अंदाज और रूप में पेश करने जा रहे हैं। आपराधिक किरदार की यह यात्रा वे अपने लेखन व निर्देशन से कितना रोमांचक बना सकते हैं, यही देखने वाली बात है। उनकी इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों ने अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए इस कालजयी किरदार को एक परिभाषा के साथ दर्शकों के सामने रखा। शाहरुख ने अपनी इमेज से इतर जाकर इस किरदार को परदे पर नए रूप में पेश किया। उनकी अभिनीत इन दोनों फिल्मों ने इस किरदार को और ऊँचाई प्रदान की।

फरहान अख्तर को रणवीर सिंह के रूप में डॉन के रूप में क्या मिला यह तो फिल्म के सामने आने के बाद पता चलेगा। उम्मीद है फरहान इस बार अपने पिता द्वारा जनित इस किरदार को अलग अंदाज में पेश करेंगे। एक ऐसा चरित्र चित्रण जो उनके और उनके पिता द्वारा रचित इस किरदार को इस अंदाज में परदे पर उतारे कि आने वाले समय में डॉन के रूप में अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान को याद न करके फरहान अख्तर को याद किया जाए। डॉन-3 फरहान अख्तर की बहुमुखी प्रतिभा का सर्वोच्च शिखर होगा। यदि उनका यह सितारा दर्शकों को अपने साथ उसी अंदाज में जोड़ने में सफल हुआ, जैसा कि पिछले अदाकारों ने किया था तो यह तय है कि फिल्म उद्योग फरहान अख्तर के साथ-साथ रणवीर सिंह को भी हिन्दी सिनेमा के कालजयी सितारों में शामिल करवाने में सफल हो जाएगा।

डॉन में एक और किरदार है जो बेहद राेचक है वह है रोमा। पिछली फिल्मों में इस किरदार को जीनत अमान और प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था, लेकिन इस बार इस किरदार में किस अभिनेत्री को अपना ग्लैमरस और एक्शन अवतार दिखाने का मौका मिलता है यह भी फरहान अख्तर की मुट्ठी में कैद है। अब फरहान कब इस मुट्ठी को खोलते हैं यह समय पर निर्भर करता है।

डॉन का इंतजार दर्शकों को पिछले दस साल से है। अभी और दो साल इसके लिए इंतजार करना है। विचारणीय प्रश्न यह है कि क्या फरहान अख्तर और रणवीर सिंह इस कालजयी किरदार की प्रतिष्ठा को और मजबूती दे पाएंगे। फरहान अख्तर पर दर्शकों को भरोसा है, उनकी नजर है तो सिर्फ रणवीर सिंह पर, क्या वो इस किरदार को अपनी ऊर्जा से इतनी ऊँचाई पर पहुँचाने में कामयाब होंगे।

रणवीर सिंह ने अब तक जो सफलता पाई है वो अपनी अत्यधिक ऊर्जा के बल पर पाई है, जहाँ उनके किरदारों को उनकी व्यक्तिगत छवि के अनुरूप लिखा व गढ़ा गया। डॉन का किरदार और उसकी सोच भविष्य को देखने की क्षमता पर है। होने वाली घटना से आगे क्या होगा इसका अंदाजा इस किरदार की तीक्ष्ण बुद्धि के जरिये पहले से ही लगा लिया जाता है। फरहान ने किरदार की इस खूबी को अपने 3रे भाग में भी उसी तरह से रखा होगा जो वो शाहरुख की छवि के साथ रख चुके
हैं। उन्होंने इसको किस तरह परदे पर अलग अंदाज में उतारना है उस पर भी गहन चिंतन जरूर किया होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ranveer Singh will be able to define Don in a new way, the reputation of the classic character is at stake
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ranveer singh will be able to define don in a new way, the reputation of the classic character is at stake, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved