मुंबई। कांस फिल्म फेस्टिवल के 72वें संस्करण में अभिनेत्री व अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को लाइम ग्रीन लुक में देखकर अभिनेता रणवीर सिंह उनके मुरीद हो गए और खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। एक कॉस्मेटिक ब्रॉन्ड का प्रतिनिधित्व कर रहीं दीपिका ने रेड कार्पेट पर डिजाइनर जिआंबाटिस्टा वल्ली के गाउन और आभूषण डिजाइनर लोरेन श्वाट्र्ज के आभूषण पहनकर चहलकदमी की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म पद्मावत की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इस लुक में अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं। उत्साहित रणवीर ने दीपिका की तस्वीरों पर भी टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा, नट्स। दीपिका की क्लोज-अप तस्वीर को देखकर रणवीर ने कहा, वाह. मेरा मतलब.वाह। एक और तस्वीर में जहां दीपिका कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं, रणवीर ने लिखा, बेबी, उन्हें पता चलने दो।
(IANS)
मलाइका सांत्वना देने उनके घर पहुंचा 'खान' परिवार
21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’
स्टाइलिश अंदाज में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कराया फाेटोशूट
Daily Horoscope