मुंबई। फिल्मों में अपने निभाए नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता रंजीत अब एक कॉमेडी वेब सीरीज के साथ डिजिटल क्षेत्र में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। कहानी का शीर्षक 'बेचारे' है, जिसमें अमित यादव, प्रतीक चौधरी, संभव जैन, हिमांशु भट्ट और राहुल दत्ता जैसे कलाकार भी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'हाउसफूल 4' और 'वेलकम' जेसी फिल्मों के साथ कॉमेडी के क्षेत्र में हाथ आजमा चुके इस अभिनेता ने कहा, "मैं कई तरह के स्क्रिप्ट्स और आइडियाज पर विचार-विमर्श कर रहा था। पहले मेरी चाह एक एपिसोडिक सीरीज में काम करने की थी। युवा प्रतिभाओं के साथ उनके जमाने की किसी कहानी में काम करने की बात मुझे बेहद पसंद आई। शूटिंग में भी बड़ा मजा आया। य्ह एक कॉमेडी है और इसमें रचनात्मक स्वतंत्रता भी थी।"
'बेचारे' की कहानी चार युवकों और एक युवती के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में संघर्षरत हैं। इनके मकान मालिक का अपना एक सर्विस अपार्टमेंट है, जहां लोग एक मेहमान के तौर पर रहने आते हैं।(आईएएनएस)
2023 में शाहरुख खान ने मचाया दूसरी बार तहलका, वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के क्लब में शामिल 'जवान'
लालबागचा राजा मंदिर में भीड़ में पत्नी का हाथ थामे दिखे सोनू सूद, फराह खान और श्रेयस तलपड़े भी हुए स्पॉट
आशा भोसले से हुई बड़ी चूक, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने की ज्योति याराजी को दे डाली बधाई!
Daily Horoscope