टीवी सेंसेशन और सुंबुल तौकीर
के रुमर्ड बॉयफ्रेंड फहमान खान दिवंगत एक्टर
फराज खान के छोटे
भाई हैं। फराज खान
को साल 1998 में आई फिल्म
‘मेहंदी’ से पॉपुलैरिटी मिली
थी। इसमें उनके अपॉजिट रानी
मुखर्जी थीं। फिल्म हिट
हुई थी। इस फिल्म
ने शानदार काम किया। फहमान
ने अपने भाई को
याद किया और ‘मेहंदी’
के सीक्वल और रीमेक को
लेकर बात की। फहमान
से जब पूछा गया
कि क्या ‘मेहंदी’ के रीमेक में
अपने दिवंगत भाई का किरदार
निभाना चाहेंगे, तो इस पर
उन्होंने कहा कि उन्हें
नहीं पता।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फहमान ने आईएएनए से
बात करते हुए कहा,
“मुझे नहीं पता कि
मैं उनकी जगह लेना
चाहूंगा या नहीं। उन्होंने
शानदार काम किया था
और मैं उस फिल्म
को सिर्फ उनके लिए ही
रखना पसंद करूंगा।” ‘मेहंदी’
का रीमेक बनने पर उसमें
एक्टिंग करने के सवाल
पर उन्होंने कहा, “अगर मिले तो
मना थोड़ी न करेगा कोई।”
फहमान खान ने आगे
कहा, “लेकिन, केवल तभी जब
मैं उनके द्वारा किए
गए काम पर खरा
उतर सकूं। अगर मैं उस
किरदार के साथ उनकी
तरह थोड़ा बहुत भी न्याय
कर सका, तो शायद
मैं यह कर सकता
हूं।” फहमान उस वक्त लाइमलाइट
में आए जब सुंबुल
तौकीर ‘बिग बॉस ओटीटी
2’ में बतौर कंटेस्टेंट आई
थीं. वह उन्हें सपोर्ट
करने आए थे।
बता दें, ‘मेहंदी’ का डायरेक्शन हामिद
अली खान ने किया
था। इसमें फराज ने निरंजन
चौधरी नाम के लड़के
का किरदार निभाया था, जो लालची
है। दहेज को लेकर
अपनी पत्नी के साथ बुरा
व्यवहार करता है। फराज
ने अपने एक्टिंग करियर
की शुरुआत विक्रम भट्ट की 1996 की
फिल्म ‘फरेब’ से की थी।
इसके बाद उन्हें ‘पृथ्वी’,
‘मेहंदी’ और ‘चांद बुझ
गया’ जैसी फिल्मों में
देखा गया।
वह टीवी पर ‘अचानक
37 साल बाद’ और ‘लिपस्टिक’
जैसे शो में भी
नजर आए। उन्हें आखिरी
बार 2008 के शो ‘नीली
आंखें’ में देखा गया
था। सीने में इंफेक्शन
के बढ़ने के चलते 2020 में
50 साल की उम्र में
फराज का निधन हो
गया था। 27 मई को उनकी
बर्थ एनिवर्सरी है।
'आप जैसा कोई': 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर दिखेगी माधवन और फातिमा की नई प्रेम कहानी
अली फजल की संगीत यात्रा का चक्र पूरा, जानिए कैसे हुआ सपना साकार
गर्व माह 2025: अभिनेताओं का सम्मान जिन्होंने LGBTQ+ कहानियों को जीवन्त किया
Daily Horoscope