मुंबई, । हाल ही में लिन लैशराम के साथ परिणय सूत्र
में बंधे अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मंगलवार को अपनी पत्नी के जन्मदिन के
अवसर पर उनके लिए एक प्यारा संदेश शेयर किया।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ दिल छू लेने वाली तस्वीरें साझा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहली तस्वीर में वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर उनके रिसेप्शन की है।उन्होंने
कैप्शन में लिखा, ''शुक्र है कि भागना नहीं पड़ा। हाईवे से लेकर इस रास्ते
तक, हमने एक लम्बा सफर तय किया है। जन्मदिन की बधाई। मुझे नहीं पता था कि
जिंदगी इतनी बदल जाएगी, वो भी अच्छे के लिए। आपको अपनी जिंदगी में पाकर
धन्य हो गया हूं। आपकी वजह से जिंदगी में स्थिरता और शांति आ गई है, जिसकी
जरूरत थी। लव यू ऑलवेज।"इस जोड़े ने 29 नवंबर को इंफाल में परिवार के सदस्यों और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक मैतेई समारोह में शादी की।इस बीच रणदीप और लिन दोनों अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं में व्यस्त हैं।जहां लिन अपनी फिल्म 'बन टिक्की' की शूटिंग कर रही हैं, वहीं रणदीप अपनी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं।--आईएएनएस
प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं पायल रोहतगी के पिता, अभिनेत्री ने मांगी मदद
शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हंसिका ने पति संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला तेलुगु रिवाज से विवाह बंधन में बंधे, तस्वीरें सामने आईं
Daily Horoscope