रणदीप
हुड्डा को फिल्म इंडस्ट्री
में आए लंबा समय
हो गया है। वे
चुनींदा फिल्मों में ही काम
करते हैं। रणदीप इन
दिनों अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य
वीर सावरकर’ की तैयारी में
जुटे हैं। उन्हें इसकी
रिलीज का बेसब्री से
इंतजार है। इसके लिए
रणदीप ने 25 किलो वजन कम
किया है। इस बीच
रणदीप ने अपनी पुरानी
फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’
के बंद होने को
लेकर बात की। इसके
साथ उन्होंने इस फिल्म के
बाद हुए अपने बुरे
हाल और डिप्रेशन के
बारे में भी बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रणदीप के मुताबिक उनकी
फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी'
साल 2016 में अनाउंस की
गई थी लेकिन अक्षय
कुमार की फिल्म 'केसरी'
साल 2018 में रिलीज हो
गई जो सारागढ़ी पर
ही बेस्ड थी। उन्होंने फिल्म
के लिए दाढ़ी और
मूछ भी बढ़ाई। इसके
चलते उन्होंने हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों
को ठुकरा दिया। फिल्म रिलीज नहीं होने पर
रणदीप हुड्डा की सारी मेहनत
पर पानी फिर गया,
जिसके चलते वो डिप्रेशन
में चले गए।
रणदीप ने ‘मैशेबल इंडिया’
के साथ एक इंटरव्यू
के दौरान बताया कि वे फिल्म
रिलीज नहीं होने से
किस तरह से टूट
गए थे और खुद
के साथ हुए धोखे
जैसा महसूस कर रहे थे।
दर्शकों को फिल्म देखने
का मौका नहीं मिला।
उन्होंने ईशर सिंह की
भूमिका निभाई, क्योंकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को
3 साल दिए थे। रणदीप
ने कहा कि मैं
डिप्रेशन के एक बड़े
दौर से गुजरा हूं।
मैं इससे काफी प्रभावित
हुआ। मेरे माता-पिता
मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे।
उनसे बचने के लिए
मैं अपने कमरे में
बंद हो जाता था,
इस डर से कि
कोई मेरी दाढ़ी काट
लेगा। तब मैंने फैसला
किया कि मैं अपने
साथ ऐसा दोबारा नहीं
होने दूंगा।
परीक्षा पे चर्चा 2025 : विक्रांत मैसी ने बच्चों को दिया क्रिएटिविटी विद पॉजिटिविटी का मंत्र
अभिनेता जितेंद्र को ज्येष्ठ नागरिक सम्मान, बेटी एकता कपूर ने जताया नितिन गडकरी का आभार
सालगिरह पर स्वरा ने फहाद को दी मुबारकबाद, बोलीं- तुमने रोशन की मेरी जिंदगी
Daily Horoscope