मुंबई। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने कुछ तस्वीरें शेयर की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन तस्वीरों में से एक में रणदीप और लिन को बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम माधव नेने के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा गया।
तस्वीरों में कपल खूबसूरत एथनिक आउटफिट में दिख रहा है।
'सरबजीत' फेम एक्टर ने सिल्वर कलर का कुर्ता पहना हुआ है और साथ में मल्टी-कलर्ड शॉल लिया हुआ है। वहीं उनकी पत्नी लिन ग्लोडन बॉर्डर वाली रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने मैचिंग शॉल ले रखा है।
लिन, जो 'जाने जान' में अपने काम के लिए जानी जाती हैं, ने अपने बालों को बन में बनाया हुआ है और ग्रीन कलर की एक्सेसरीज से अपने लुक को पूरा किया।
इस कपल ने बैकग्राउंड में राम मंदिर को रखते हुए कई पोज दिए।
पोस्ट में 'राम सिया राम' गाने की ऐड किया गया और कैप्शन में लिखा, "राम लला आ गए हैं"
रणदीप और लिन ने 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इंफाल में परिवार के सदस्यों और कुछ दोस्तों की उपस्थिति में पारंपरिक मैतेई समारोह में शादी की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणदीप की अगली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और 'अनफेयर एंड लवली' पाइपलाइन में हैं। लिन की झोली में अब 'बन टिक्की' है।
--आईएएनएस
रजनीकांत स्टारर 'कुली' के लिए श्रुति हासन ने शुरू की डबिंग
किस किसको प्यार करूं 2 का नया पोस्टर जारी, क्रिश्चियन शादी के लिए कपिल शर्मा तैयार
जाट की सफलता से गदगद सनी देओल, बोले- वादा करता हूं, पार्ट 2 और बेहतर होगी
Daily Horoscope