• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती

रणबीर कपूर के लीड रोल वाली ‘एनिमल’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। हाल ही में फिल्म का दमदार टीजर रिलीज किया गया था जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए थे। ‘एनिमल’ के टीजर को ऑडियंस का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं खबर आ रही है कि ‘एनिमल’ के ग्रैड विजन की वजह से और प्रोडक्शन में देरी के कारण, फिल्म की लागत काफी बढ़ गई है। ऐसे में रणबीर कपूर ने इसका खामियाजा अपने ऊपर ले लिया है। रणबीर कपूर का मौजूदा मार्केट वैल्टू लगभग 70 करोड़ रुपये प्रति फिल्म है। एक्टर अपनी फिल्म प्रोजेक्ट में काफी इन्वॉल्व रहते हैं। वह न केवल फिल्म की क्रिएटिव प्रक्रिया में बल्कि इसके लॉजिस्टिक्स में भी शामिल रहते हैं। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ के मेकर्स भूषण कुमार और संदीप रेड्डी वांगा को सपोर्ट करने के लिए अपनी एक्टिंग फीस में 50 फीसदी से ज्यादा की कटौती की है। रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर एनिमल के लिए 30 - 35 करोड़ रुपये अपफ्रंट फीस चार्ज कर रहे हैं। एक्टर द्वारा कम की गई फीस की राशि उनके गैंगस्टर-ड्रामा के प्रोडक्शन वैल्यू को बेहतर बनाने पर खर्च की गई है। अगर फिल्म पर पैसा बनता है तो रणबीर कपूर का मुनाफे में हिस्सा होगा। जिसकी इस समय काफी संभावना दिख रही है। एनिमलकी कहानी

‘एनिमल’ एक परेशान बाप-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है जो अंडरवर्ल्ड के खतरनाक बैकग्राउंड पर बेस्ड है। इस वजह से फिल्म का हीरो साइकोपैथ में बदल जाता है। फिल्म में एक बेटे का अपने पिता के प्रति जुनूनी प्यार भी दिखाया गया है। ‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना ने अहम रोल निभाया है। ये फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ranbir Kapoor cuts his fees by 50 percent for Animal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ranbir kapoor cuts his fees by 50 percent for animal, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved