• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जवान को पीछे छोड़ने में कामयाब हुई रणबीर कपूर की एनिमल

Ranbir Kapoor Animal succeeds in leaving the soldier behind - Bollywood News in Hindi

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर फैंस का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। केवल भारत ही नहीं फिल्म का दबदबा विदेशों में भी नजर आ रहा है। अमेरिका में ये फिल्म पूरे 888 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है। जबकि रणबीर की पिछली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को 810 स्क्रीन पर दिखाया गया था। इस फिल्म ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म को यूएस में 850 स्क्रीन मिली थीं और’एनिमल’ को उससे भी अधिक स्क्रीन दी जा रही है।
ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। जिसमें हिंदी समेत तेलुगु तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। केवल भारत में ही नहीं विदेश में भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बीते दिनों न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर इसका टीजर दिखाया गया था। ये फिल्म भारत की पहली फिल्म है जिसे विदेश में इतनी स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।
अपने किरदार से रणबीर कपूर ने सबको हैरान कर दिया है। वह पहली बार डार्क कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। फिल्म का प्री-टीजर और टीजर जारी हो चुका है और फैंस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। इसमें रणबीर के साथ रश्मिका की लव स्टोरी नजर आने वाली हैं। इसमें अनिल कपूर को रणबीर के पिता के किरदार में दिखाया है।
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ से टकराने वाली है। रणबीर कपूर की इस फिल्म की लेंथ को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें आ रही हैं। फिल्म 3 घंटे की बताई जा रही है। वहीं IMDB ने फिल्म की लंबाई 2 घंटे 6 मिनट बताई है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिल्म की पहली झलक 11 जून को दिखाई गई थी और इसे अगस्त में रिलीज किया जाना था। अगर ये फिल्म उस वक्त रिलीज होती तो इसकी टक्कर सनी देओल की ‘गदर 2’ से होती। लेकिन इसकी रिलीज डेट टाली गई और अब ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ranbir Kapoor Animal succeeds in leaving the soldier behind
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ranbir kapoor animal succeeds in leaving the soldier behind, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved